• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के आभूषण और नकदी जब्त

Three accused of interstate thief gang arrested, jewelry and cash worth 30 lakhs seized - Chhatarpur News in Hindi

छतरपुर। नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम खुर्दा में पवन मिश्रा के घर से जून माह में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि समेत कुल 30 लाख रुपए की सम्पत्ति जब्त की गई है। फरियादी पवन मिश्रा की शिकायत पर नौगांव थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की थी। एसपी अगम जैन ने बताया कि ग्राम खुर्दा निवासी पवन मिश्रा के घर से जून माह में सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि चोरी होने की घटना सामने आई थी। फरियादी की शिकायत पर थाना नौगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। नौगांव थाना पुलिस ने घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए विभिन्न स्थानों में आरोपियों की तलाश शुरू की। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अगम जैन ने चोरी की घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
एसपी अगम जैन बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम जय सिंह परमार उर्फ छोटे राजा उम्र 35 साल निवासी ग्राम खुर्दा, चेनू कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई जिला महोबा उप्र और तेज प्रताप उर्फ पोके राजा उम्र 35 साल निवासी ग्राम खुर्दा हैं। इनसे घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सहित सोने चांदी के आभूषण और नगद राशि सहित तकरीबन 30 लाख रुपए की सम्पत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना से जुड़े तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना से जुड़े आरोपियों पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है। चोरी की घटना के खुलासे संपति की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव सतीश सिंह और चौकी प्रभारी गर्रोली नेहा सिंह गुर्जर सहित गठित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three accused of interstate thief gang arrested, jewelry and cash worth 30 lakhs seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chhatarpur, police arrest, interstate gang, thieves, sensational theft, pawan mishra\s house, village khurda, naugaon police station, \r\ngold and silver jewellery, cash seized, immediate action, investigation, crime news in hindi, crime news, chhatarpur news, chhatarpur news in hindi, real time chhatarpur city news, real time news, chhatarpur news khas khabar, chhatarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved