छतरपुर । मध्य प्रदेश के
छतरपुर जिले की पुलिस ने अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरेाह का खुलासा किया
है, इस मामले में एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस
गिरोह से जुड़े लोगों ने छत्तीसगढ़ की एक युवती को छह बार बेचा। पुलिस जब
मामले का खुलासा करने में सफल हुई तब तक युवती आत्महत्या कर चुकी थी।
पुालिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया
कि तीन जुलाई 2020 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के थाना कांसाबेल में एक
युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि युवती को
छतरपुर लाया गया है। इस मामले की जिम्मेदारी कोतवाली पुलिस को सौंपी गई। इस
पर पता चला कि खोंप निवारी के दंपत्ति अजय राय और उनकी पत्नी को गिरफ्त
में लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुालिस अधीक्षक शर्मा के अनुसार, राय दंपति ने जो
खुलासा किया वह चौंकाने वाला रहा। पता चला कि युवती का छह बार सौदा किया
गया। अंत में सौदा 70 हजार में उत्तर प्रदेश के ललितपुर के संतोष कुशवाहा
द्वारा किया गया जिसने जबरन उसको अपने बेटे के साथ रखा। बाद में युवती ने
आत्महत्या कर ली। सभी आरोपियों को छत्तीगसढ़ पुलिस अपने साथ टांजिट रिमांड
पर ले गई है।
--आईएएनएस
गुरुग्राम: बार कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
जोधपुर: जेल कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर भागे 16 कैदी
जयपुर में प्रोपटी व्यवसायी का अपहरण का प्रयास, गोली मारकर भागे बदमाश
Daily Horoscope