नेपानगर। नेपानगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी के एक महत्वपूर्ण मामले में यह कार्रवाई की गई है, जिसमें पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
इस प्रकरण की शुरुआत 18 फरवरी 2024 को हुई थी, जब फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने एमपीईबी कार्यालय की दीवार तोड़कर भीतर घुसकर पीतल के 10 जोड़ी ब्रास कनेक्टर चुरा लिए थे। इनकी कुल कीमत 11,500 रुपये थी। रिपोर्ट के आधार पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 135/24 दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच के दौरान, पुलिस ने चार आरोपियों - मोहम्मद सोहेल, कमल बामनिया, मस्सु भील, और अर्जुन भील को गिरफ्तार किया। हालांकि, एक अन्य आरोपी मिश्रीलाल भील फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
हाल ही में, पुलिस को सूचना मिली कि मिश्रीलाल खरगोन जिले के फुलगांव में अपने ससुराल में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू जायसवाल के नेतृत्व में प्रआर. दयाराम सिल्वेकर और आर. जितेन्द्र सोलंकी को खरगोन रवाना किया गया। टीम ने वहां जाकर मिश्रीलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, मिश्रीलाल ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और चोरी किए गए ब्रास कनेक्टर को अपने गांव चैनपुरा में छिपा कर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
आरोपी मिश्रीलाल को न्यायालय में पेश किया गया। इस ऑपरेशन की सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू जायसवाल, उनि कलीराम मोर्य, प्रआर. 385 दयाराम सिल्वेकर, और आर. 160 जितेन्द्र सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope