बुरहानपुर। जिले के धुलकोट क्षेत्र के बसाली स्थित झरने पर कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये युवक झरने की ऊँचाई से छलांग लगाते हुए स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से यहां पर खतरे की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशासन ने पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाए हैं और झरने पर समय-समय पर पुलिस जवानों की तैनाती भी की जाती है। इसके बावजूद, युवाओं की लापरवाही के कारण पहले भी इस झरने में डूबने से आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। फिर भी, कुछ लोग रील्स बनाने की होड़ में अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।
आज, धुलकोट पुलिस चौकी के प्रभारी कमल मोर्य बसाली झरने पर पहुंचे और वहां आने वाले पर्यटकों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई झरने में नहाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य यहां पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और भविष्य में किसी भी हादसे को रोकना है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope