बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में पाड़ों की लड़ाई पर प्रतिबंध होने के बावजूद जिलेभर के ग्रामीण इलाकों में यह परंपरा जारी है। नियमों की अवहेलना करते हुए पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आपसी विवाद और पशु क्रूरता की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक घटना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर में घटी, जहां पाड़ों की लड़ाई के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर में एक दिन पूर्व पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। 50 से ज्यादा पाड़ों ने मैदान में आपस में भिड़कर जोर आजमाइश की। टक्कर के दौरान भीड़ भी मैदान में घुस आई और इसने हालात को और बिगाड़ दिया। पाड़े की टक्कर के दौरान एक युवक को पाड़े ने सींग से इतनी जोर से उछाला कि वह 20 फीट ऊपर जाकर 30 फीट दूर गिर पड़ा। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को संभाला और घटनास्थल से कुछ समय बाद पाड़े की लड़ाई में शामिल लोगों के बीच लात-थप्पड़ की झड़प भी शुरू हो गई। पुलिस ने इस मामले में 20 पाड़ा मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223, 125 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया आरोप- प्रत्याशियों को तोड़ने का काम शुरू
महाकुंभ में उमड़ा 'आस्था का महासागर', स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope