बुरहानपुर। जिले के प्रशासन पर अम्बेडकर अनुयायियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती और अन्य कार्यक्रमों में लाउड स्पीकर और डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जबकि अन्य समाज के कार्यक्रमों और रैलियों में ऐसी कोई पाबंदी नहीं होती। इस भेदभाव के विरोध में समाजजनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में बताया गया है कि यदि बाबा साहब के कार्यक्रमों में लाउड स्पीकर और डीजे पर प्रतिबंध जारी रहता है, जबकि अन्य समाज के लोगों के कार्यक्रमों में इन उपकरणों की पूरी छूट दी जाती है, तो समाजजन उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस भेदभाव का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।
अब देखने की बात होगी कि जिला प्रशासन इन आरोपों पर प्रतिक्रिया कैसे करता है और क्या वे समाजजनों की मांगों को मानते हैं या फिर प्रशासन का यही अड़ियल रवैया जारी रहेगा। आने वाला समय ही बताएगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ेगा।
शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच : प्रदर्शन हुआ उग्र, हरियाणा पुलिस ने तीसरे बैरिकेड पर रोका, पुलिस और किसानों के बीच तनाव बढ़ा
43 सेकेंड में सदन स्थगित, लोकसभा स्पीकर बोले, सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope