बुरहानपुर। बुरहानपुर में पूर्व सैनिक 60 वर्षीय अखिलेश शुक्ला, पर 11 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। इस शर्मनाक घटना के बाद बच्ची और उसके परिजनों ने लालबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां वह मीडिया के कैमरों से मुंह छुपाते हुए देखा गया। इस घटना की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना इलाके में भारी रोष का कारण बन रही है, और लोगों में आरोपी के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग की जा रही है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope