बुरहानपुर। असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण रात के अंधेरे में खुदाई के लिए उमड़ रहे हैं। हालात यह हैं कि आसपास के गांवों से लोग गुपचुप तरीके से यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक पूरी तरह बेखबर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों ने की सिक्के मिलने की पुष्टि
स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि कई ग्रामीण बीते कुछ दिनों से असीरगढ़ क्षेत्र में खुदाई कर रहे हैं और सोने के सिक्के मिलने की पुष्टि भी की है। यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे रात में खुदाई करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
प्रशासन ने कही जांच की बात
मामले पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा, "अगर ऐसी कोई गतिविधि हो रही है, तो इसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
असीरगढ़ का ऐतिहासिक खजाना
असीरगढ़ किला ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण रहा है। इसे "दक्षिण का द्वार" भी कहा जाता है। इतिहासकारों के अनुसार, इस क्षेत्र में मुगल काल से लेकर मराठा शासन तक अपार धन-संपत्ति थी। इससे पहले भी यहां पुराने सिक्के और धरोहरें मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले पर संज्ञान लेता है और रात में जारी इस रहस्यमयी खुदाई पर लगाम लगाई जाती है या नहीं!
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope