भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक एक महिला के साथ फुटपाथ पर हुए बलात्कार के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, “ यह घटना सिर्फ उज्जैन की नहीं है। पूरे प्रदेश में हर जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। जनता इस घटना की गवाह है। प्रदेश में लूट व रेप की घटनाएं हर जिले में जगह- जगह चल रही हैं।”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कांग्रेसियों में अंग्रेजों का खून दौड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को जो मन आए, वह कहते रहें। जनता सब जानती है। वीडी शर्मा खुद जनता तो नहीं हैं। रही बात हरियाणा चुनाव में प्रभार की, तो मैं अभी ऐसे किसी बंधन में बंध नहीं सकता। मैं हमेशा पार्टी का ही काम करता हूं। चाहें यहां मध्य प्रदेश में रहू, दिल्ली में रहूं या हरियाणा में रहूं। मैं हर जगह पार्टी का काम करता रहूंगा। जो भी नेता नाराज हैं, उनको समझाने का काम पार्टी कर रही है।
वह आगे कहते हैं, “प्रदेश में कानून व्यवस्था की इस समय हालत यह है कि हर जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ जगह मामले दब जाते हैं और कुछ जगह सामने आ जाते हैं।”
बता दें, मध्य प्रदेश के उज्जैन में में खुलेआम फुटपाथ पर एक शख्स द्वारा एक महिला का बलात्कार करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी द्वारा शराब पिला कर रेप करने की बात कही है।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
--आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope