भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं ने गर्मी और बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य में मंगलवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है और गर्मी का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं आ रही हैं और पड़ोसी राज्य राजस्थान में गर्मी परेशान करने वाली है जिसका असर राज्य के मौसम पर भी पड़ा है। दिन और रात में गर्मी बढ़ गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान रायसेन, दमोह व सागर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई स्थानों पर लू का असर रहा। आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में लू तो, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है।
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 30.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 44.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा ।
(आईएएनएस)
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope