• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘वंदे मातरम’ पर कमलनाथ और शिवराज हुए आमने-सामने, जानिए क्या कहा

Vande Mataram : Shivraj Chouhan slams Congress for ending 14 year old tradition, says, nation comes first - Bhopal News in Hindi

भोपाल। करीब 13 साल बाद मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में सीएम कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के उस फैसले पर तत्काल रोक लगा दी है, जिसमें हर महीने के पहले कामकाजी दिन राज्य सचिवालय में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गाने की परंपरा शुरू की गई थी। सरकार का कहना है कि ‘वंदे मातरम’ गाना किसी की राष्ट्रभक्ति का परिचय नहीं हो सकता।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर रोक लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिनके कार्यकाल में 14 साल पहले इस परंपरा की शुरुआत हुई थी। शिवराज ने कांग्रेस सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रगीत लोगों के दिलों में समाई राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा देता है।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा, ‘कांग्रेस भूल गई है कि सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन देश और देशभक्ति से बढक़र कुछ भी नहीं है।’ उन्होंने कैबिनेट मीटिंग से पहले और वल्लभ भवन में हर माह के पहले दिन राष्ट्रगीत गाए जाने की परंपरा फिर से शुरू करने की मांग करते हुए यह भी कहा कि बीजेपी के सभी 109 विधायक 7 जनवरी, 2019 को मध्य प्रदेश सचिवालय में ‘वंदे मातरम’ गाएंगे।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा, ‘हमारा मानना है कि हम सभी दिल से राष्ट्रवादी हैं। किसी एक दिन वंदे मातरम गाकर कोई राष्ट्रवादी नहीं हो सकता।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का इरादा राष्ट्रगीत के प्रति किसी तरह का विरोध दर्शाना नहीं है, बल्कि यह निर्णय इस आदेश को नए सिरे से लागू करने के लिए लिया गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि जो वंदे मातरम नहीं गाते हैं, क्या वे देशभक्त नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vande Mataram : Shivraj Chouhan slams Congress for ending 14 year old tradition, says, nation comes first
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vande mataram, shivraj singh chouhan, congress, kamal nath, vande mataram row, वंदे मातरम, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved