• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उमा भारती शराब के मुद्दे पर शिवराज के रवैए से नाखुश

Uma Bharti unhappy with Shivraj attitude on the issue of alcohol - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर भाजपा के भीतर ही खींचतान नजर आने लगी है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की जोरदार पैरवी करती नजर आ रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ नहीं मिल रहा है। अब तो दोनों के बीच इस मसले पर बातचीत भी बंद है, इससे उमा भारती नाखुश हैं। उन्होंने अपनी नाखुशी भी ट्वीट के जरिए जाहिर की है।

उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर पिछले दिनों भोपाल में एक शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे, मगर बार में उन्होंने शांतिपूर्वक आंदोलन की पैरवी की। अब उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इनमें उन्होंने लिखा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे।

दोनों के बीच शराबबंदी को लेकर हुए विमर्श का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, मैंने शिवराज से दो साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है, अब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है और मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं। शिवराज सिंह ने परसों कहा है कि लोग शराब पीना बंद कर दें तो मैं शराब की दुकानें बंद कर दूंगा। जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वह तो खुद ही बंद हो जाएंगी।

उन्होंने अवैध शराब की बिक्री को लेकर प्रशासन और पुलिस को घेरते हुए ट्वीट किया, अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए तो पुलिस एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह तो कानून व्यवस्था का सवाल है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना परामर्श देते हुए ट्वीट किया, अभी हमें शुरूआत यहां से करना चाहिए, अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था हम तुरंत बंद करें। स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें भी बंद हों। घर-घर शराब पहुंचाने की घिनौनी व्यवस्था तुरंत रुके। जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें वहां दुकाने न खोली जाएं, इन्हीं ने तो हमारी सरकार बनाई है।

उन्होंने आगे कहा, पहले इतना कर लें, फिर जो वैध एवं उचित स्थान पर शराब की दुकानें हों, वहां फोटो के साथ होडिर्ंग लगें कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं। फिर जागरूकता अभियान चले, जिसमें सभी धर्मों के साधु संत, सामाजिक संस्थाएं तथा मेरे एवं शिवराज जी की तरह सभी दलों के नेता शामिल हों।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uma Bharti unhappy with Shivraj attitude on the issue of alcohol
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uma bharti, liquor issues, unhappy with shivraj singh chouhan attitude, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved