• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को गई दी श्रद्धांजलि, किया गया याद

Tribute paid to former BJP state president Prabhat Jha remembered - Bhopal News in Hindi

भोपाल। भोपाल में मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि हमने 40 साल साथ काम किया है, उनकी कई यादें और संस्मरण हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे मित्र प्रभात झा ने हर भूमिका को जुनून के साथ निभाया। जब वे पत्रकारिता में थे, तो हर जोखिम उठाते थे। उनकी कलम की लेखनी में बहुत धार थी। लोग सुबह-सुबह ग्वालियर स्वदेश का इंतजार करते थे। हम बचपन से विपक्ष से लेकर सत्ता तक साथ थे।

श्रद्धांजलि सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रभात झा से सबके संबंध और अनुभव थे, अलग-अलग भूमिकाओं में रहते हुए अलग-अलग अनुभव हुए। जब ​​उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभागीय अध्यक्षों के घर जाना शुरू किया तो हमें लगा कि ऐसा कैसे होगा, लेकिन उन्होंने किया। वे कई बार सीएम हाउस आए और उनका मार्गदर्शन किया। सीएम बनने के बाद वे कई बार मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि सब ठीक है कि नहीं, अपना मन पक्का रखना।

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ने 26 जुलाई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रभात झा कई दिनों से बीमार थे। उनका लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री गोविंद सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित कई अन्य नेता, विधायक और सांसद भी शामिल हुए।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tribute paid to former BJP state president Prabhat Jha remembered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tribute paid, former, bjp state president, prabhat jha remembered, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved