भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सामान्य श्रेणी के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर राज्य सरकार सैद्धांतिक तौर पर सहमत है, लेकिन व्यवस्था को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की उप समिति बनेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने केंद्र सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए संविधान में किए गए 103वें संशेाधन का जिक्र करते हुए राज्य में इसे लागू करने की मांग की। भार्गव ने कहा कि संविधान में संशोधन के बाद देश के कई राज्य इस आरक्षण को लागू कर चुके हैं, लेकिन राज्य में यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाई है।
भार्गव का कहना था कि केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत पद बढ़ाने के साथ ऐसी व्यवस्था की है, जिससे दूसरे वर्गों के आरक्षण पर कोई असर नहीं होगा। लिहाजा, राज्य सरकार को जल्दी निर्णय लेना चाहिए।
भार्गव की मांग का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार सैद्धांतिक तौर पर आरक्षण लागू करने के लिए सहमत है, इसलिए मंत्रिमंडल की उप समिति बनाई जा रही है, जो इसे लागू करने के लिए प्रक्रिया अपनाने पर निर्णय लेगी।
(आईएएनएस)
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा
क्या हत्या, सजा इसपर राजनितिक रंगभेद हो सकता है, राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस
डीटीसी बस मामले में हुआ भ्रष्टाचार - भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग
Daily Horoscope