भोपाल 12 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के उप-चुनाव के नतीजों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं। मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग राय है। राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दो दिन हो गए हैं, भाजपा ने बड़ी सफलता पाई है। वहीं मंत्री बनने की कतार में कई नेताओं के नाम हैं। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि राज्य के मंत्रिमंडल का जल्दी ही विस्तार हो जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान से जब विस्तार की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी कोई योजना नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य की आर्थिक व्यवस्था जर्जर है इसलिए अनावश्यक खर्च का बोझ नहीं बढ़ाया जाना चाहिए, उसका कोई औचित्य नहीं है। वहीं कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने विस्तार को जरुरी बताया है, साथ ही मंत्रियों को जिला का प्रभार दिए जाने की बात कही है।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक देश के हर नागरिक को घर मुहैया कराएगी : अमित शाह
वैक्सीन कार्यक्रम में बोले डॉ.हर्षवर्धन- हमारे देश में 8 लाख लोगों को टीका लगा, जिनमें कुछ लोगों को साइड इफेक्ट
Daily Horoscope