• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिवराज सिंह चौहान जो वादे करते हैं उसमें सच्चाई सिर्फ 1 फीसदी: जीतू पटवारी

Shivraj Singh Chouhan promises are true only by 1%: Jeetu Patwari - Bhopal News in Hindi

भोपाल । मध्य प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान पर लोगों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक मंत्री झारखंड में प्रचार के दौरान वादे तो कर रहे हैं लेकिन विश्वास है कि उन्हें वो पूरा नहीं करेंगे।

मीडिया से रूबरू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में जनता से जो वादे किए थे, उसे तो वो पूरा नहीं कर पाए और अब जब झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है, तो वो वहां जाकर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। कह रहे हैं कि हमें सत्ता में आने दीजिए, हम वो कर देंगे, तो ये कर देंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि ये लोग कुछ भी नहीं करेंगे।”

उन्होंने कहा, “शिवराज सिंह चौहान जनता को ठग रहे हैं। उनसे झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने किसानों और महिलाओं को समाज के सभी वर्गों के लोगों को ठगा है। जनता अब उनकी सच्चई जान चुकी है। शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से मध्य प्रदेश में झूठ बोला था, अब ठीक उसी तरह से झारखंड में भी कर रहे हैं। वो महिलाओं से वादा कर रहे हैं कि हम आपके लिए यह करेंगे। आपके मामा आपके साथ हैं और इस तरह के न जाने कितने ही वादे वो लगातार कर रहे हैं। लेकिन, मैं झारखंड की महिलाओं से कहना चाहूंगा कि वो जितना भी बोलते हैं, उसमें सिर्फ 1 फीसदी ही सच्चाई होती है। शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में जितने भी वादे लोगों से किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब वो झारखंड में महिलाओं से वादा कर रहे हैं। उन्हें अपनी बहन बता रहे हैं। यह उनका दोहरा पैमाना है, जिसे जनता समझ चुकी है।”

उन्होंने आगे कहा, “शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है। आप इतने सालों तक तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। ऐसी स्थिति में मेरा आपको यह सलाह है कि आप इस तरह से झूठ बोलना बंद करे और जनता के हितों को तवज्जो दें।”

इसके अलावा उन्होंने दस हाथियों की मौत को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दस हाथियों की मौत किसी भी तरह से एक्सीडेंट नहीं है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन हाथियों को जहर दिया गया। अब इन हाथियों को जहर किसने दिया। निसंदेह यह जांच का विषय है। ऐसी स्थिति में यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इन हाथियों का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि सरकार है, वन विभाग है। वन्य जीवों को लेकर यह सरकार सिर्फ बजट पास करती है। बाघों की मौत भी लगातार हो रही है। लेकिन, सरकार की तरफ से कई कदम नहीं उठाया गया है। इन हाथियों के हत्यारों की जिम्मेदारी केवल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है। मैं कहता हूं कि अब इस मामले में वन मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए, क्योंकि हाथियों की हत्या हुई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shivraj Singh Chouhan promises are true only by 1%: Jeetu Patwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shivraj singh chouhan, jeetu patwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved