• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिग्विजय के साथ मुलाकात को लेकर इंकार करने के बीच शिवराज ने कमलनाथ से की मुलाकात

Shivraj meet Kamal Nath amidst his refusal to meet with Digvijay - Bhopal News in Hindi

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात से इंकार किया है लेकिन इस बीच उनकी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से स्टेट हैंगर पर मुलाकात हो गई। इस मुलाकात ने सियासी गलियारे में गर्माहट ला दी है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुठालिया बांध पीड़ितों की समस्याओं के निदान के मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने समय मांग रहे है। सिंह का दावा है कि उन्हें 21 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्यालय ने मुलाकात का समय दिया था, मगर एक दिन पहले मुलाकात से इंकार कर दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने पूर्व में तय किए गए समय पर मुख्यमंत्री आवास पर दस्तक दे दी। वे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के करीब धरने पर बैठ गए और भजन करते रहे। वहीं सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को मुलाकात के लिए अब 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे का समय दिया है।

एक तरफ जहां दिग्विजय से मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुलाकात नहीं की तो वहीं उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से स्टेट हैंगर पर मुलाकात हो गई। दोनों के बीच करीब आधा घंटे चर्चा हुई। इसे अचानक हुई मुलाकात बताया जा रहा है क्योंकि चौहान बूथ विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तो वहीं कमल नाथ छिंदवाड़ा से लौटे थे।

मुाख्यमंत्री चौहान से स्टेट हैंगर पर मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मुख्यमंत्री आवास के करीब जा पहुॅचे जहां दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे है। दोनों के बीच चर्चा हुई और किसानों के मसले पर भी संवाद किया।

एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने मुलाकात के लिए समय दिए जाने से मुकरने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर कमल नाथ से शिवराज की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shivraj meet Kamal Nath amidst his refusal to meet with Digvijay
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shivraj, kamalnath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved