भोपाल, । मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह
चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2023-24 के आम बजट के जरिए आधी आबादी
का दिल जीतने के लिए बड़ा चला। तीन लाख 14 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट में
एक लाख दो हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का प्रावधान महिलाओं के लिए किया
गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य की 15वीं विधानसभा का अंतिम बजट बुधवार को वित्त मंत्री
जगदीश देवड़ा ने पेश किया। इस बजट में हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई है
मगर सबसे ज्यादा जोर आधी आबादी पर है। इस बजट में जहां लाडली बहना योजना
का प्रावधान किया गया है इसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये
दिए जाने का प्रावधान किया गया है, इसके लिए 8000 करोड़ रुपए बजट में दिए
गए हैं। कुल मिलाकर नारी कल्याण के लिए एक लाख दो हजार करोड़ों रुपए की
राशि का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा सरकार ने बोर्ड परीक्षा
में प्रवीण्य सूची में आने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री की स्कूटी
योजना का भी ऐलान किया है। इस योजना में 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी
में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
आधी आबादी के
लिए की गई घोषणाओं से राज्य के महिला वर्ग में उत्साह है। मुख्यमंत्री
चौहान का आम बजट में नारी शक्ति के लिए विशेष प्रावधान करने पर महिला
मंत्रीगण तथा विधायकों ने आभार माना है। मुख्यमंत्री चौहान से खेल एवं युवा
कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति
कल्याण मंत्री मीना सिंह, संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री ऊषा
ठाकुर सहित महिला विधायकों ने विधानसभा स्थित कैलाश समिति कक्ष में भेंट
की। महिला मंत्री तथा विधायकों ने बजट में महिलाओं के सर्वांगीण विकास तथा
महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए विशेष प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री चौहान
को धन्यवाद दिया।
--आईएएनएस
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope