भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी उस बात पर कायम हैं कि मध्यप्रदेश की सडक़ें अमेरिका से अच्छी हैं। स्वदेश लौटने पर उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी की 92 फीसदी सडक़ें कमजोर हालत में हैं, यह बात कई अध्ययनों से सामने आई है। शिवराज रविवार की देर शाम अमेरिका से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, इस बार मेरी यात्रा ज्यादा ही चर्चाओं में रही है, यह बात सही है कि मैंने वहां कहा था कि अमेरिका से हमारे राज्य की कई सडक़ें बेहतर हैं, क्योंकि जब मैं वाशिंगटन हवाईअड्डे से शहर जा रहा था, तब मुझे अपने राज्य की सडक़ें याद आ गईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा, इंदौर के हवाईअड्डे से बाईपास तक की सडक़ पर चलने पर यह अंतर समझ में आता है, इसके अलावा भी हमारे राज्य की कई सडक़ें विश्वस्तरीय हैं। अपने सडक़ों वाले बयान की शिकायत कांग्रेस द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किए जाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने राज्य की ब्रांडिंग करने गया था, इसलिए यहां की अच्छाइयां ही तो वहां बताऊंगा। वही मैंने किया। जहां तक कांग्रेस की बात है, उन्हें इस मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, कांग्रेस तो अपने कार्यकाल की सडक़ों को याद करे।
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope