• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्यप्रदेश में सवालों की सियासत

Politics of questions in Madhya Pradesh - Bhopal News in Hindi

भोपाल | मध्यप्रदेश में भले ही चुनाव के लिए आठ माह से ज्यादा का वक्त हो, मगर सियासी पारा उछाल मारने लगा है। अब तो राजनीतिक दलों में सवालों की सियासत शुरू हो गई है। दोनों ही दल एक-दूसरे से सवाल तो कर रहे हैं, मगर जवाब किसी के पास नहीं है।
राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, दोनों ही राजनीतिक दल मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस बार चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं है, इससे हर कोई वाकिफ है और प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इसे कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से समझ रहे हैं।दोनों दलों ने एक तरफ जहां जमीनी जमावट पुख्ता करने की दिशा में कदम बढाए हैं तो वहीं बेहतर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी भी जोरों पर है। पिछले चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई जरूर थी मगर 15 माह बाद ही दल बदल के चलते सत्ता हाथ से निकल गई। नगरीय निकाय के महापौर के चुनाव में जो नतीजे आए उन्होंने दोनों ही राजनीतिक दलों के सामने सवाल तो खड़े किए ही है। मुकाबला बराबरी का दिख रहा है और अब तक जो चुनाव हुए हैं उनमें भी नतीजे एक तरफा नहीं आए हैं।

दोनों राजनीतिक दलों की तैयारी को इसी बात से भी समझा जा सकता है कि प्रमुख नेताओं के दौरे लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं अब दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता सवाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ एक दूसरे से सवाल कर रहे हैं। यह सिलसिला बीते दो दिनों से चल रहा है और बुधवार को तीसरा दिन है। दोनों ही नेता एक दूसरे को किसान, महिला और जनविरोधी बताने की कोशिश में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से फिर सवाल किया है और पूछा, मैं हरि भजन की बात करता हूं, वह कपास ओटने लगते हैं। अब तक एक भी सवाल का जवाब उन्होंने जनता को नहीं दिया। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वह झूठ बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, पहले उन्होंने जो झूठे वादे किए वह पूरे हुए नहीं, अब कई वादे फिर करने लगे हैं इसलिए सच्चाई जनता के सामने होनी चाहिए। कल मैंने झूठ का पुलिंदा सामने फहराया था। उसी में से आज मेरा फिर एक सवाल है, उन्होंने अपने वचन पत्र में कहा था कांग्रेस नवीन फसल बीमा योजना लाएगी। फसल बीमा की इकाई खेत रहेगा और फसल बीमा योजना में, जो किसान पृथक रहना चाहेंगे उन्हें अनुमति रहेगी, बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को बीमा पॉलिसी एवं प्रीमियम की राशि देना सुनिश्चित किया जाएगा। कृषकों का जीवन और स्वास्थ्य भी फसल बीमा से जोंडेंगे।

चौहान ने आरेाप लगाया कि,नवीन फसल बीमा योजना लाना तो दूर उन्होंने पुरानी का ही प्रीमियम नहीं भरा। जिसके कारण किसानों को कांग्रेस की सरकार में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला था।

मुख्यमंत्री बनते ही मैंने सबसे पहला काम फसल बीमा योजना के प्रीमियम की राशि देना था वह मैंने जमा किया, 2200 करोड़ रुपए उसके कारण 3000 करोड़ रुपए फिर किसानों को फसल बीमा योजना के मिले थे। जिन्होंने पुरानी फसल बीमा योजना का ही प्रीमियम नहीं भरा, किसानों को धोखा दिया।पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा और नई क्यों नहीं लाए यह सवाल है मेरा जवाब तो देना होगा।

वहीं कमलनाथ का कहना है, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है।

कमलनाथ ने कहा, शिवराज आप मध्य प्रदेश की जनता के सवालों से भाग नहीं सकते, आपने ²ष्टि पत्र में घोषणा की थी कि किसी भी अप्रत्याशित नुकसान पर किसानों को अविलंब मुआवजा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी। क्या आपने किसानों को अविलंब मुआवजा दिया? 2020 में कीट व्याधि और बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की तीसरी किस्त आज तक किसानों को क्यों नहीं मिली?

दोनों राजनीतिक दलों की ओर से पूछे जा रहे सवालों को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, सत्ताधारी दल को जवाब देना होगा कि आखिर वर्तमान प्रदेश की स्थितियां क्या है मगर वह सवाल पूछ रहे है तो दूसरी ओर विरोधी दल कांग्रेस को सरकार को घेरने की कोशिश करना चाहिए लेकिन वह सिर्फ सवाल पूछने पर आकर ठहर गई है। आज जरूरत इस बात की है कि कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़े, मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुल जमा दोनों ही राजनैतिक दल सियासी माहौल बनाए रखना चाहते हैं यही कारण है कि सियासत सवालों की हो रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Politics of questions in Madhya Pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhya pradesh, bhopal, congress, bharatiya janata party, chief minister shivraj singh chouhan, kamal nath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved