भोपाल। चीन में कोरोनावायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के तीन छात्र इन दिनों वहां फंसे हुए हैं। विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश सरकार से वापस वतन लाने और मदद की गुहार लगाई है। इसके जवाब में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि छात्रों को वापस भारत लाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "राज्य सरकार छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से अनुरोध करेगी।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य के खरगोन जिले के तीन छात्र चीन पढ़ाई करने गए हैं। वहां कोरोनावायरस के चलते उन्हें घरों में बंद रहना पड़ रहा है। इन छात्रों ने मदद की गुहार की है, वहीं उनके परिजन यहां चिंतित हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मदद की बात कही है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, "प्रदेश के खरगोन जिले के तीन छात्रों के चीन में फंसे होने व मदद मांगने की जानकारी मिली है। हम विदेश मंत्रालय से आज (शुक्रवार को) ही अनुरोध करेंगे कि तत्काल इन छात्रों की सुरक्षित वापसी के इंतजाम हों। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इनके अलावा अन्य सभी भारतीयों को भी सुरक्षित वापस लाने के इंतजाम हों।"
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope