• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मप्र : सीएए, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन, 44 जिलों में निषेधाज्ञा लागू

MP: Protest against CAA, NRC, prohibitory orders implemented in 44 districts - Bhopal News in Hindi

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को यहां इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों को रोका गया है। उज्जैन में लोग सड़क पर उतरे। राज्य के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया ग है, और भोपाल सहित राज्य के 44 जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।


राजधानी में बीते तीन दिनों से अलग-अलग संगठनों के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। शुक्रवार को भी इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में लोग जमा होने वाले थे, मगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मैदान की तरफ बढ़ने से रोक दिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस प्रदर्शन के बीच राजधानी के कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा कमजोर किए जाने की खबरें भी आ रही हैं। प्रशासन और पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।


भोपाल सहित राज्य के 44 जिलों में निषेधाज्ञा यानी धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, झाबुआ आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उज्जैन में भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। उनके हाथ में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं।


इसी तरह शिवपुरी जिले में भी निषेधाज्ञा लागू है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP: Protest against CAA, NRC, prohibitory orders implemented in 44 districts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: citizenship amendment act, nrc performance, prohibition implementation in 44 districts, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved