• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

MP में किसानों ने राजमार्ग जाम किया,1500 से ज्यादा ने दी गिरफ्तारी

भोपाल। किसान कर्जमाफी और फसल के उचित दाम की मांग को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी आह्वान पर मध्यप्रदेश में भी किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन घंटे जाम रखा। आंदोलन में शामिल संगठनों ने पूरे प्रदेश में 1500 से ज्यादा किसानों द्वारा गिरफ्तारी दिए जाने का दावा किया है। इसी दौरान भोपाल में राष्ट्रीय किसान मजूदर संघ के राष्ट्रीय संयोजक शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी सहित सात किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

देश के विभिन्न किसान संगठनों ने शुक्रवार को देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गो पर तीन घंटे चक्काजाम रखने का ऐलान किया था। इसके तहत किसानों ने राज्य से गुजरने वाले तमाम राष्ट्रीय राजमार्गो पर जाम लगाया। इस आंदोलन को सीटू और अखिल भारतीय किसान सभा का भी समर्थन हासिल था। तीनों संगठनों ने दावा किया है कि प्रदेश में 1500 से ज्यादा किसानों ने गिरफ्तारी दी है।

मिसरौद क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) अतीक अहमद ने आईएएनएस को बताया कि भोपाल से होशंगाबाद जाने वाले मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे कक्काजी और उनके छह साथी किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद कक्काजी ने संवाददाताओं से कहा, सरकार चाहे गिरफ्तार करे, जेल भेजे, मगर किसानों की जुबान बंद नहीं कर सकती। राज्य में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार सिर्फ नौटंकी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक साढ़े छह हजार घोषणाएं कर चुके हैं, मगर किसी एक पर भी अमल नहीं हुआ।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा गया। इस दौरान हालांकि एंबुलेंस सहित अन्य जरूरी वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं की गई। राजमार्ग का सिर्फ एक हिस्सा पूरी तरह बंद रहा, जबकि दूसरे हिस्से से आमजनों के वाहनों को निकलने में सहयोग किया गया।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP: Farmers closed national highways, Security forces deployed,1500court arrest
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp farmers, farmers closed national highways, security forces deployed, shivraj singh chauhan, mandsaur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved