• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एमपी के मंत्री की संस्था ने 4 करोड़ रुपये हड़पे : कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे पर अपने गैर सरकारी संगठन के जरिए फर्जी बिलों से चार करोड़ रुपये हड़पने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। धुर्वे पर आरोप है कि उन्होंने जिन वाहनों को एंबुलेंस बताया, वे वास्तव में स्कूल बस व अग्निशामक गाडिय़ां हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को एक बयान जारी कर दीनदयाल चलित अस्पताल घोटाले में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
सिंह का आरोप है कि धुर्वे ने वर्ष 2008 से 2012 के बीच दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में अपने एनजीओ गजानन शिक्षा एवं जन सेवा समिति के जरिए चार करोड़ रुपये का ठेका लिया था। इस योजना के तहत उन्हें शहडोल, उमरिया, मंडला, डिंडोरी जिले के 86 आदिवासी विकास खंडों में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना की सुविधाएं उपलब्ध करानी थी, लेकिन धुर्वे ने ऐसा न करते हुए एम्बुलेंस के जो बिल लगाए हैं, वे घोटाले का प्रमाण देते हैं।
सिंह के मुताबिक, ‘‘उन्होंने जिन गाडिय़ों को एंबुलेंस बताया है, उनके नंबर परिवहन अधिकारी के कार्यालय में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस, डिंडोरी नगरपालिका के दमकल वाहन के नाम पर दर्ज हैं। यानी फर्जी गाडिय़ों के नंबर देकर मंत्री धुर्वे ने दीनदयाल चलित अस्पताल योजना की पूरी चार करोड़ रुपये की राशि हड़प ली।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP donation of Rs 4 crore rupees to Congress says Om Prakash Dhurve
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp, donation of rs 4 crore rupees, om prakash dhurve, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved