भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में इस बार प्याज और टमाटर की बंपर
पैदावार हुई है, जिसके चलते किसानों को बहुत सस्ती दरों पर अपनी उपज बेचनी
पड़ रही है। विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार से प्याज व टमाटर को समर्थन
मूल्य पर खरीदने की मांग की है। कई स्थानों पर किसानों को उपज मंडी तक ले
जाने पर होने वाले खर्च के बराबर भी दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान उपज
को सडक़ों पर फेंकने को मजबूर हो रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस विधायक व
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि
प्याज और टमाटर के अधिक उत्पादन के कारण किसानों को अपनी इस उपज को सडक़ों
पर फेंकना पड़ रहा है, जो किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान के लिए शर्मनाक
है। उन्हें मोदी सरकार के तीन साल का जश्न मनाने की बजाय टमाटर और प्याज को
समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था करना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी उपज की
लागत मिल सके।
सिंह ने कहा कि पिछले 10-12 वर्षों से खेती को लाभ का
धंधा बनाने और किसानों की आय को दोगुना करने का देश में सबसे पहले रोडमैप
बनाने वाले मुख्यमंत्री यह बताएं कि आज किसानों को प्याज और टमाटर सडक़ों पर
फेंकने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope