डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक, सीपीआई (माओवादी) के दक्षिण सब जोनल
ब्यूरो के एक पर्चे में अक्षय और साइना की साहयता राशि देने के लिए निंदा
की गई है। इसमें सुरक्षा बलों को कॉरपोरेट घरानों के हित में काम करने वाला
बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि सुरक्षा बलों की मदद करने वालों को
अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। माओवादी धमकी वाले पर्चे आसपास के
क्षेत्र में बांट रहे हैं। ये पर्चे हिंदी और स्थानीय भाषा गोंडी में लिखे
हुए हैं। पर्चे दंतेवाडा के दक्षिण बस्तर जले के बैलाडिला क्षेत्र में पाए
गए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पर्चे में लिखा है कि सीआरपीएफ जवान
देश के लिए नहीं मरे। इसमें जवानों से बदला लेने का दावा किया गया है। साथ
ही फिल्म, क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों के सेलिब्रिटीज को सुरक्षा बलों की
मदद न करने के लिए कहा है। ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन,स्थापित किया 'सेंगोल',देखें तस्वीरें सहित खबर
संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में मध्यम तीव्रता का आया भूकंप
Daily Horoscope