भोपाल/दंतेवाडा। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को माओवादियों ने जवानों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए धमकी दी है। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ के सुकमा और भेज्जी में माओवादियों द्वारा मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार से विनती कर ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेबसाइट और मोबाइल एप का उद्घाटन किया था। इस वेबसाइट और एप के जरिए देश या विदेश से लोग शहीद जवानों के परिवार वालों तक आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं। अक्षय के अलावा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी 12 शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता के लिए हाथ बढाया और अभिनेता विवेक ओबरॉय ने भी शहीद जवानों के परिवारों को फ्लैट देकर अपनी तरफ से योगदान दिया। वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढाई का सारा खर्चा उठाएंगे। ऐसा लगता है माओवादियों को इनका आगे बढकर शहीदों के परिजनों की मदद करना रास नहीं आ रहा है। माओवादियों ने इन्हें धमकी दी है कि अगर जवानों की मदद की तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। माओवादियों ने पर्चे चिपकाकर अक्षय कुमार और साइना नेहवाल को धमकी दी है। माओवादियों की दक्षिण उप-क्षेत्रिय समिति ने पर्चों के जरिए धमकी देते हुए कहा कि जवानों की मदद न करें अन्यथा इसके विरोध में उनके खिलाफ दमनकारी ताकतों द्वारा बदला लिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope