भाेपाल। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के संकेत मिलने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। आज नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे राज्यपाल को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की जाएगी। उसके कुछ समय बाद ही गोपाल भार्गव ने यह पत्र लिखकर राज्यपाल को भेज दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीयन कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की 22 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। तब जवाब में विजयवर्गीय ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद इस बात में भी संशय है कि वे 22 दिन भी मुख्यमंत्री रहते है या नहीं ।
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा था कि प्रदेश सरकार को भाजपा नहीं बल्कि खुद कांग्रेस के लोग ही गिरा देंगे। कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संकेत दिया था कि भाजपा का ऐसा कोई इरादा नहीं है कि वह कमलनाथ सरकार को गिराए है। हालांकि, भाजपा की चंद सीटें ही कम थीं लेकिन सोच समझकर ही पार्टी ने तय किया कि वह राज्य में सरकार नहीं बनाएगी।
आपको बताते जाए कि सभी एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। इससे पहले भी भाजपा के कई दिग्गज नेता इस बारे में संकेत दे चुके थे कि यदि केंद्र में मोदी सरकार दोबारा आती है तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का जाना लगभग तय है।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope