• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मप्र में सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

Madhya Pradeshs state president of Sen Samaj joins BJP with supporters - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की सदस्यता लेने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सेन समाज के अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि हमारी पार्टी में राजनीतिक सुचिता अहम है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में राष्ट्र का पुनर्निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हमारे संगठन पर्व के इस अभियान में मध्यप्रदेश के सेन समाज के अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास सहित समाज के 50 से अधिक पदाधिकारियों ने मिस कॉल के माध्यम से मंगलवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।

ज्ञात हो कि राज्य में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान संगठन पर्व के तहत डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। पार्टी ने इस बार जो लक्ष्य तय किया था उससे ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। इस अभियान में पार्टी के मंडल, जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की इकाई और कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। यही कारण रहा कि राज्य के कई जिलों में तय लक्ष्य से भी ज्यादा सदस्य बनाए है। यह अभियान दो चरण में चला। इस बार पिछले सदस्यता अभियान से कहीं ज्यादा सदस्य बनाए गए।

राज्य में विरोधी दल कांग्रेस सहित अन्य वर्गों से जुड़े लोग भी बड़ी तादाद में भाजपा से जुड़ रहे है। यही कारण है कि पार्टी की सदस्य संख्या में भी इजाफा हुआ है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradeshs state president of Sen Samaj joins BJP with supporters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, madhya pradesh, bjp, prime minister narendra modi, membership campaign\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved