मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने खुद थानों में जाकर रात को जायजा लिया, जिन थानों में कर्मचारी नदारद मिले उन्हें निलंबित कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ मुस्तैद पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया गया। बताया गया है कि, पुलिस अधीक्षक बागरी ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को अंबाह, पोरसा थानों का जायजा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ने रात दो बजे पोरसा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वहां एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन पांच पुलिस कर्मी नहीं आये। एक महिला एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए। इसे उन्होंने गंभीरता से लिया और पांचों केा तुरंत निलंबित कर दिया।
उसके बाद बागरी जब एसपी अंबाह थाने पहुंचे तो वहां का पूरा स्टॉफ अलर्ट मिला। जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपए नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, नगरीय निकाय व नगर पंचायत के चुनाव आ चुके हैं इसलिए पुलिस सतर्क रहे।
पुलिस अधीक्षक जब पोरसा थाने पहुंचे तो देखा कि थाने के शस्त्रागार की सुरक्षा एक होमगार्ड सैनिक से करवाई जा रही थी। इस घोर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन व एचसीएम से इस लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है तथा स्पष्टीकरण देने के बाद उन्हें दण्डित किया जाएगा।
--आईएएनएस
महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट
अदानी मामले पर कांग्रेस रोज पूछेगी तीन सवाल, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope