• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध : मंगु भाई पटेल

Madhya Pradesh government is committed to the welfare of the poor, youth, farmers and women: Mangubhai Patel - Bhopal News in Hindi

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के अवसर पर अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब, युवा, अन्नदाताओं और नारी कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ज्ञान का मंत्र दिया है, ज्ञान का अर्थ है गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी। इन चार वर्गों के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। साथ ही सरकार ने चार मिशन युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तीकरण मिशन प्रारंभ कर दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा सभी के कल्याण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्यपाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने बहुआयामी गरीबी का सूचकांक कम करने के उद्देश्य से गरीब कल्याण मिशन प्रारंभ किया है, वहीं युवाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से युवा उन्मुखीकरण की गतिविधियों को समन्वित रूप से एक ही मंच पर लाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू किया गया है। महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से देवी अहिल्याबाई नारी सशक्तीकरण मिशन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत प्रदेश की उपज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा रहा है।
उन्होंने नदी जोड़ो योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में केन-बेतवा जोड़ो योजना से वहां की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। इसके अलावा पार्वती, काली सिंध, चंबल नदी जोड़ो योजना से 11 जिले लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रदान की जाती है। शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं। गंभीर मरीजों के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 36 लाख ग्रामीण आवास का निर्माण पूर्ण किया गया है। वहीं, 13 लाख आवास का निर्माण जारी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradesh government is committed to the welfare of the poor, youth, farmers and women: Mangubhai Patel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mangubhai patel, madhya pradesh government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved