भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी कमजोर तबके के युवाओं को रोजगार देने की युवा स्वाभिमान योजना का खाका तैयार कर गुरुवार को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई। इस योजना के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा, इस अवधि में इन युवाओं को कुल मिलाकर 13 हजार रुपए अर्थात 4000 रुपए माह के मान से मानदेय मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि जिन युवाओं की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच है और उनके परिवार की आय दो लाख रुपए वार्षिक से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। सिंह ने कहा कि पात्र युवाओं को 10 दिन का प्रशिक्षण मिलेगा, उसके बाद तीन माह अर्थात 90 दिन प्रशिक्षण व रोजगार दिया जाएगा।
प्रतिदिन तीन से पांच घंटे प्रशिक्षण और जिस संस्था के अधीन प्रशिक्षण ले रहे हैं, वहां शेष अवधि में नगरीय निकाय के विभागीय कामकाज में सहयोग करना होगा। इस तरह प्रतिदिन आठ घंटे उन्हें अपनी सेवाएं देनी होंगी। इसके एवज में 4000 रुपए प्रतिमाह के मान से मानदेय दिया जाएगा। कुल मिलाकर 13 हजार रुपए 100 दिन की अवधि में मिलेंगे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope