• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

MP : जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, 16 बागी विधायकों ने स्पीकर को लिखा खत

Madhya Pradesh: BJP leaders meet Governor, raise issue of assembly machine electronic machine malfunction - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक विशेष विमान से रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंचे। रात में विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मंथन किया गया। मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री कमल नाथ की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक की जानकारी देते हुए गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि बैठक में 100 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। इस दौरान बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई।

इससे पहले, दोपहर में कांग्रेस के जयपुर गए विधायकों को रविवार को भोपाल लाया गया। विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु रावत भी आए। विधायकों को बसों से राजधानी के एमपी नगर में स्थित होटल मेरियट में लाया गया। होटल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होटल पहुंचे विधायकों में से एक पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा, "कमल नाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा की कोशिशें मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित होंगी। वहीं, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा, "हम जीतेंगे..ऑल इज वेल। अन्य विधायकों ने भी दावा किया कि कमल नाथ सरकार बहुमत साबित करेगी।

विधायकों के जयपुर से भोपाल आने को लेकर राजा भोज विमानतल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। हवाईअडडे पर भीड़ जमा न हो, इसके भी प्रयास किए गए। कांग्रेस विधायकों को 11 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी के साथ जयपुर भेजा गया था। ये विधायक चार दिन तक जयपुर के एक रिसॉर्ट में रहे, इस दौरान विधायकों ने कई मंदिरों और देव स्थलों का भ्रमण किया। इन विधायकों से कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक व हरीश रावत ने भी बातचीत की थी।

UPDATES :-

- कांग्रेस के 16 बागी विधायकों ने स्पीकर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान वे उपस्थित नहीं हो सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने छह मंत्रियों का उदाहरण देते हुए अपना इस्तीफा स्वीकार करने का भी अनुरोध किया है। वहीं कमलनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। भाजपा ने अपने विधायकों को व्हीप जारी किया है। भाजपा विधायकों से मिलने पूर्व सीएम शिवराज सिंह गुरुग्राम पहुंच गए हैं।

- मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी खींचतान के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने एक विधायक को व्हिप जारी किया है। पार्टी ने अपने विधायक को कांग्रेस सरकार के समर्थन में मतदान करने को कहा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी व्हिप में पार्टी विधायक राजेश शुक्ला को कमलनाथ सरकार के समर्थन में मतदान करने को कहा गया है।राज्य में कांग्रेस और भाजपा पहले ही अपने विधायकों को व्हिप जारी कर चुकी हैं।

- भोपाल लौटे सभी विधायकों का पहले कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ। कोरोना वायरस का टेस्ट करने वाली टीम भोपाल के उस होटल में पहुंची, जहां कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं।

- मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और विधानसभा की इलेक्ट्रॉनिकवोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही मतदान की ऐसी प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया, जिससे फ्लोर टेस्ट के दौरान निष्पक्ष तौर पर मतदान हो। भाजपा प्रतिनिधि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार दोपहर राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। इन नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि विधानसभा की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी की जानकारी मिली है। इस स्थिति में मतदान निष्पक्ष हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। भाजपा नेताओं का सुझाव था कि मतदान के लिए मशीन के खराब होने पर फ्लोर टेस्ट के समय हाथ उठाने की प्रक्रिया अपनाई जाए।

- राज्यपाल टंडन ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को शनिवार देर रात एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सोमवार को अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने व मत विभाजन बटन दबाकर किए जाने और इसकी वीडियोग्राफी कराने की बात कही है। गौरतलब है कि शनिवार को भी भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और अभिभाषण व बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात कर राजभवन से बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राज्य में अल्पमत की सरकार है, इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्ट हो।

- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की रविवार को यहां बल्लभ भवन में हुई बैठक में कोरोनावायरस का मुद्दा छाया रहा। कई मंत्रियों ने तो जयपुर से आए विधायकों और बेंगलुरू व गुरुग्राम से वापस लौटने वाले विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की है। राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया, "कोरोनावायरस की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना को महामारी घोषित किया है। राज्य सरकार की ओर से इस बीमारी को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर बंद हैं। बैठक में कई मंत्रियों ने कहा कि जयपुर से आए विधायकों और बेंगलुरू व गुरुग्राम से आने वाले विधायकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "ओडिशा, राजस्थान, केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की विधानसभाएं कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर स्थगित की गई हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है। राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन ने बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम को निरस्त किया है।"कोरोना के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा की बैठक की तिथि आगे बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। उसके बाद कोई बात सामने आएगी, तो फैसला लिया जाएगा।" बैठक में कांग्रेस नेता रामू टेकाम और राशिद सुहेल सिद्दिकी को राज्य लोकसेवा आयोग का सदस्य बनाने का फैसला किया है। वहीं कर्मचारियों को जुलाई 2019 से पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। इसका अप्रैल 2020 से नगद भुगतान होगा।

- मध्य प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों ने वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की है। बेंगलुरू में मौजूद कई बागी विधायकों ने वीडियो संदेश जारी कर विधानसभा अध्यक्ष से यह अनुरोध किया है। कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दबाव में जारी किए जाने की बात कही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस के बागी 22 विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने मंजूर कर लिया है।

बेंगलुरू में मौजूद विधायकों ने रविवार को वीडियो संदेश जारी कर सुरक्षा की मांग की है। वीडियो संदेश में विधायकों ने कहा है, "विधानसभा अध्यक्ष ने हमें उपस्थित होने का नोटिस दिया है। हमें जानकारी मिली है, लेकिन हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। भोपाल आने पर सुरक्षा को लेकर संशय है। इसलिए जरूरी है कि हमारी सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद ली जाए।" कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने कहा, "विधायकों से यह वीडियो दबाव में बनवाए गए हैं। जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें विधायक के साथ दूसरे व्यक्ति की फुसफुसाती आवाज बताती है कि ये वीडिया सिखा-पढ़ाकर बनाए गए हैं।"

- होटल पहुंचे कांग्रेसी विधायकों में से पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया का कहना है कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा की कोशिश मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित होगी। विधायक प्रद्युम्न सिंह का कहना है, हम जीतेंगे, ऑल इज वैल। अन्य विधायकों ने भी दावा किया कि, कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करेगी।

- मध्य प्रदेश में गहराए सियासी संकट के बीच सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। अपने विधायकों को एकजुट रखने के मकसद से कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी रविवार को व्हिप जारी कर दिया। विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने व्हिप जारी किया। इसमें कहा गया कि विधानसभा का सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है। विधानसभा के संपूर्ण सत्र में उपस्थित रहें और फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा के पक्ष में अनिवार्य रूप से मतदान करें। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार रात को अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था।

- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को विशेष विमान से रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंचने के बाद बसों से एमपी नगर स्थित होटल मेरियट ले जाया गया। विधायक अपने घर नहीं जा पाए। वे विजय का निशान दिखाते नजर आए। वहीं, शाम को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें ये विधायक हिस्सा लेंगे। विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी भी हैं। होटल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक रविवार सुबह 11 बजे के करीब जयपुर से भोपाल पहुंचे। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 90 है। इन्होंने एअरपोर्ट पर कमलनाथ सरकार की जीत का दावा किया।

- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के रविवार को जयपुर से भोपाल आने की संभावनाओं के चलते हवाईअड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाईअड्डे पर निषेधाज्ञा 144 लागू है। कांग्रेस के जयपुर गए विधायको को रविवार को भोपाल लाया जा रहा है। इन विधायकों के आने की संभावनाओं के मद्देनजर राजा भोज विमान तल पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है, भारी संख्या में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। हवाईअड्डे पर भीड़ जमा न हो, इसके भी प्रयास किए गए हैं। ज्ञात हो कि, बीते दो दिन पहले कुछ विधायकों के आने की खबरों को लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ता हवाईअड्डे पर जमा हो गए थे और विवाद की स्थिति बनी थी। तब पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने हवाईअड्डे पर निषेधाज्ञा 144 लागू करने की जानकारी दी थी। वह अब भी लागू है।


- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को रविवार को जयपुर से भोपाल लाया जा रहा है। विशेष विमान से लाए जा रहे ये विधायक भोपाल में एक साथ रखे जाएंगे। कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया है कि विधायक जयपुर के हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं और उन्हें वहां से विशेष विमान से भोपाल लाया जा रहा है। विधायकों की संख्या 90 बताई जा रही है। इन विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी भी आ रहे हैं। गौरतलब है कि 11 मार्च को कांग्रेस के विधायकों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी के साथ जयपुर भेजा था। यह विधायक चार दिन तक जयपुर के एक रिसॉर्ट में रहे, इस दौरान विधायकों ने कई मंदिरों और देव स्थलों का भ्रमण किया। इन विधायकों से कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक व हरीश रावत ने भी संवाद किया था।


- मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सरकार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल टंडन ने देर रात को मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि, राज्य के 22 विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे चुके है, इनमें से छह मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने के साथ उनकी सदस्यता भी खत्म की जा चुकी है।

इस्तीफा दे चुके सभी विधायक सुरक्षा में विधानसभाध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होना चाहते है। राज्यपाल के पत्र में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि आप भी बहुमत हासिल करने की सहमति दे चुके है। भाजपा ने भी ज्ञापन दिया है। राज्यपाल ने लिखा है, प्रथमदृष्टया मुझे विश्वास हो गया है कि आपकी सरकार ने सदन में विश्वास खो दिया है और आपकी सरकार अल्पमत में है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है, इसलिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक हो गया है कि दिनांक 16 मार्च को मेरे अभिभाषण के बाद विश्वासमत परीक्षण करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradesh: BJP leaders meet Governor, raise issue of assembly machine electronic machine malfunction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister kamal nath, save the congress government, jyotiraditya, governor lalji tandon, meet, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved