• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश : बाल दिवस पर शिक्षक लेंगे नियमित विद्यालय आने की शपथ

Madhya Pradesh : Teachers will take pledge to come to regular school on Children Day - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के मकसद से नित नए आदेश जारी किए जाने के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं। विभाग ने अब सभी शिक्षकों को गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर नियमित स्कूल आने की शपथ लेने का फरमान जारी कर दिया है। राज्य की स्कूली शिक्षा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ तक अपनी चिंता जता चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विभाग को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। उसके बाद से विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए लगातार दिशानिर्देशों के जारी किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बाल दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिए शपथ लेने के आदेश हुए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाल दिवस के मौके पर शिक्षक शपथ लें। उन्हें क्या शपथ लेनी है, इसका ब्यौरा आदेश के साथ भेजा गया है।

बाल दिवस के मौके पर शिक्षकों को यह शपथ लेना होगा कि वे "बाल हित में शिक्षा में अपना संपूर्ण योगदान देंगे, विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे, नियमित रूप से और नियमित समय पर शाला आएंगे, प्रतिदिन पूरी तन्मयता और नियत रूप से अध्यापन करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की कॉपी नियमित जांच कर सुधारात्मक कार्य करेंगे। इसके अलावा बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। शाला को आदर्श शाला के रूप में विकसित करने में अपना योगदान देंगे।"

राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में यह पहला मौका है, जब शिक्षकों को अपने काम को पूरी तन्मयता और समर्पित भाव से करने की शपथ दिलाई जा रही है।

आयुक्त कियावत का कहना है कि स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को बाल दिवस के मौके पर शपथ दिलाई जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradesh : Teachers will take pledge to come to regular school on Children Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhya pradesh, children day, teachers, teachers regular schools, pledge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved