भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान को लेकर भाजपा पर किए जा रहे हमलों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यह लोकसभा चुनाव भारत माता के सपूत और विदेशी मां के सपूत का है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि यह चुनाव दो लोगों के बीच है, एक भारत माता के सपूत नरेंद्र मोदी हैं और दूसरे विदेशी मां के सपूत हैं। जिन्होंने अपने जीवन में न गरीबी देखी और न कष्ट देखा। लगभग साठ साल से ज्यादा उनके परिवार ने राज किया।
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की दुहाई देते हुए आरोप लगा रहे हैं कि संविधान खतरे में है, संविधान बदल देंगे, जबकि संविधान में सौ से ज्यादा संशोधन नेहरू खानदान ने किए हैं।
--आईएएनएस
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope