• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ज्योतिरादित्य का बदल रहा सियासी अंदाज, बॉम्बे कोठी से बाहर कार्यकर्ताओं से किया संवाद

भोपाल। बदलते दौर के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का सियासी अंदाज भी बदल रहा है। पूर्व सांसद महल से निकलकर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठक करने लगे हैं और उनके सुझाव पर रणनीति को आगे बढ़ते नजर आने लगे हैं।

सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होते रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद उनकी अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रियता पूर्ववत बनी हुई है। उनके नियमित अंतराल के बाद दौरे होते हैं, मगर सियासी अंदाज बदल रहा है। कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने के लिए उनका ज्यादा से ज्यादा वक्त आरक्षित किया जाता है। युवा नेता शिकवे-शिकायत सुनने में भी गुरेज नहीं करते।

पूर्व सांसद गुरुवार को भी दोपहर बाद शिवपुरी पहुंचे। उन्होंने यहां के विश्रामगृह में लगभग ढाई घंटे रहे और कार्यकताओं से संवाद किया। यह संभवत: पहला मौका है, जब सिंधिया ने पारिवारिक निवास बॉम्बे कोठी से बाहर कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

शिवपुरी के राजनीतिक विश्लेषक रंजीत गुप्ता का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भी शिवपुरी आते हैं तो अपने पारिवारिक निवास बॉम्बे कोठी पर ही आकर रुकते हैं और यहीं पर कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करते हैं, लेकिन इस बार मेल-मुलाकात का स्थान बदल दिया गया है। इस बार जनता दरबार सर्किट हाउस में लगा। यह सब सिंधिया के बदलते सियासी अंदाज के चलते हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jyotiraditya Scindia changing political style, communicated with activists outside Bombay Kothi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jyotiraditya scindia, changing political style, bhopal, madhya pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved