भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है। भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के संचालक अश्विनी शर्मा और उसके करीबी प्रतीक जोशी के आवास व कार्यालयों में आयकर की टीमें अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ से मंगलवार की देर रात तक पूछताछ जारी रही। आयकर विभाग ने छापों में जहां 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है, वहीं उन्हें 281 करोड़ रुपए के लेन-देन का ब्यौरा भी मिला है। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार तडक़े भोपाल में प्रवीण कक्कड़, अश्विनी शर्मा, प्रतीक जोशी और इंदौर में कक्कड़ के ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
मंगलवार को छापेमार कार्रवाई का तीसरा दिन है। इस कार्रवाई में सोमवार तक 14 करोड़ 60 लाख रुपए की नगदी के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले। राजधानी के प्लेटिनम प्लाजा में एनजीओ संचालक अश्विनी शर्मा और उसके करीबी प्रतीक जोशी के आवास व कार्यालय में आयकर विभाग की टीमों का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने सोमवार की रात तक 14 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए थे।
आयकर विभाग की टीमों को शराब की 252 बोतलें, हथियार और बाघ की खाल भी मिली थीं। इस दौरान राज्य मे बड़े पैमाने पर संगठित तरीके से कारोबारियों, राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच 281 करोड़ रुपए के लेन-देन का ब्यौरा मिला है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक बड़े राजनीति दल के मुख्यालय को भी हाल ही में हवाला के जरिए 20 करोड़ रुपए भेजने का पता चला है।
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope