• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखा जलाने से रोके, ये संभव नहीं : मोहन यादव

It is not possible for anyone to stop burning crackers in our government: Mohan Yadav - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्‍ट एक वीडियो के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है, सभी को अपने दायरे में रहते हुए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कोई कानून हाथ में लेगा, तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।'
वीडियो में मोहन यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे बताया गया है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर में जो लोग पटाखे जला रहे थे, उनको रोका गया और जानबूझकर कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने कहा है कि सभी धर्मों के लिए हमारी सरकार दृढ़ता के साथ खड़ी है, लेकिन कोई दीपावली नहीं मनाने दे, ये कैसे हो सकता है?
मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी राज्यों के अंदर सुशासन के रूप में जानी जाती है। ऐसे में इस सरकार के रहते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। उपद्रवि‍यों से सख्‍ती से निपटा गया है।
सीएम ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि सबको अपने-अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, लेक‍िन अगर कोई कानून हाथ में लेगा, तो हमारी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-It is not possible for anyone to stop burning crackers in our government: Mohan Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: possible, anyone, stop, burning, crackers, our, government, mohan yadav, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved