भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से एक बार फिर प्राइवेट हॉस्टल में मूक बधिर बच्चों के साथ यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आया है। इस बार ये आरोप एम पी अवस्थी नाम के संचालक पर लगा है, जिसके भोपाल और होशंगाबाद में हॉस्टल हैं। भोपाल पुलिस ने आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों ने अपने हॉस्टल के संचालक पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी की उम्र 70 साल बताई जा रही है। इतना ही नहीं बच्चों और उनकी इंटरप्रेटर ने संचालक पर तीन बच्चों की हत्या का भी आरोप लगाया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, आरोपी एम पी अवस्थी साईं विकलांग अनाथ आश्रम नाम से संस्था चलाता है। इतना ही नहीं आरोपी कुल चार हॉस्टल का संचालन करता है। इससे पहले पिछले महीने भी भोपाल में एक हॉस्टल के निदेशक पर 20 साल की मूक बधिर जनजातीय समुदाय की लडक़ी का रेप करने का आरोप लगा था।
इस मामले में हॉस्टल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया यह भी जा रहा है कि फरवरी 2017 में पहली बार एक पीडि़त मूक बधिर लडक़ी ने लोगों की मदद से होशंगाबाद कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। मामले में अलग-अलग धाराओं में कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, आरोपी के हॉस्टल में साल 2003 से अनाथ बच्चे रह रहे हैं। फिलहाल हॉस्टल में कुल 100 बच्चे मौजूद हैं, जिसमें 42 लडक़े और 58 लड़कियां शामिल हैं। हॉस्टल को पिछले 15 सालों से सरकारी मदद मिल रही थी। मामले में सामाजिक न्याय विभाग के निदेशक ने बताया कि कुछ बच्चे अपनी इंटरप्रेटर के साथ हमारे ऑफिस आए थे। उन्होंने हॉस्टल के संचालक पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया और इस मामले में पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के लिए एसपी और जिला कलेक्टर को पत्र लिखे जा रहे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक हॉस्टल के कुल 4 शिक्षक हैं, लेकिन वहां पिछले 10 साल से कोई वार्डन नहीं है।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope