• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

20 साल में बुधनी नहीं, चौहान परिवार का विकास हुआ : जीतू पटवारी

In 20 years, not Budhni, but Chauhan family developed: Jeetu Patwari - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 20 साल तक बुधनी के विधायक रहे चौहान ने क्षेत्र का तो विकास नहीं किया, बल्कि उनके परिवार का विकास जरूर हुआ है।
उन्होंने कहा कि बुधनी की जनता आज शिक्षा-चिकित्सा के अभाव से तो जूझ ही रही है, जर्जर और खराब सड़कों की बदहाली पर भी भाजपा को कोस रही है, 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के विकास के अलावा क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। बुधनी आज भी विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है। इसी का नतीजा सामने देखने को मिल रहा है कि बुधनी में हो रहे उपचुनाव में वहां के मतदाता इस बार भाजपा को सबक सिखाने और 20 साल के कुशासन का अंत करने और पूरी कसर निकालने के लिए उतावले बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि बुधनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों सरकारी स्कूलों की जर्जर अवस्था से न तो वहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पा रही है और न ही उन्हें स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है। जब स्कूल ही जर्जर हैं तो वहां के शिक्षक भी जर्जर और क्षीण व्यवस्था का हवाला देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बीस साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता को भगवान का दर्जा देने वाले शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चों की दुखती रग पर हाथ क्यों नहीं रखा? जर्जर स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए?

उन्होंने आगे कहा कि बुधनी के अस्पतालों का आलम यह है कि न तो डॉक्टर पहुंच रहे हैं और न ही मरीजों का सही और समय पर इलाज हो पा रहा है। न मरीजों को दवाइयां उपलब्ध हो रही है और न ही डॉक्टर। गंदगी के चलते इन अस्पतालों में अच्छा खासा व्यक्ति भी मरीज बन जाता है। सड़कों की स्थिति यह है कि पता ही नहीं चलता कि बुधनी में सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें। बीस साल से सड़कों के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार शिवराज और भाजपा सरकार में अनवरत हो रहा है। रेत के सैकड़ों डंपर बुधनी की सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार आंखें मूंद कर बैठी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In 20 years, not Budhni, but Chauhan family developed: Jeetu Patwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, madhya pradesh, assembly by-election, congress state president, jeetu patwari, union agriculture minister, shivraj singh chauhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved