भोपाल। मध्यप्रदेश के लाखों श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण आदेश और एरियर के भुगतान की मांग को लेकर भेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन द्वारा बीएचईएल के 05 नम्बर गेट से सैकड़ों श्रमिकों ने विशाल वाहन रैली निकाली। यह रैली नर्मदा भवन तक गई, जहां श्रमायुक्त के नाम हजारों भेल श्रमिकों के हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाखों श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण आदेश पर हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद भी श्रमायुक्त द्वारा आदेश जारी नहीं किया गया है। इससे श्रमिकों में निराशा और असंतोष का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें भेल के हजारों श्रमिकों ने भाग लिया था।
यूनियन के अन्य नेताओं ने भी श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और वेतन पुनरीक्षण आदेश के साथ-साथ एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की। इस दौरान अवधेश कुशवाहा, दिलदार खान, कमलेश गुप्ता, अरिफ खान, फिरोज खान, नरेश शिकरवार, दिनेश विश्वकर्मा, इंदरसिंह यादव, अमित दिवाकर, सतीश मेहरा, लकी हिन्दोलिया, देवेंद्र कौरव, संजय आदिवाल, यशवंत सिंह, राजू सिकरवार जैसे श्रमिकों ने रैली में भाग लिया और संघर्ष की भावना को मजबूत किया।
रैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि भेल श्रमिक अब वेतन पुनरीक्षण और एरियर के भुगतान के लिए किसी भी तरह की देरी को स्वीकार नहीं करेंगे और इसकी जल्द घोषणा की मांग कर रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे से पहले वाशिंगटन से हटवाए गए थे टेंट, ट्रंप का खुलासा
बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा - 'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित'
'भारतमाला परियोजना' के तहत देश में 19,826 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का काम हुआ पूरा
Daily Horoscope