सौसर (मध्य प्रदेश)। शहर में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। सौसर के नागरिक सुविधा केंद्र के संचालक गणेश सूर्यवंशी पर आरोप हैं कि उन्होंने 20 से अधिक लोगों से 1 करोड़ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें अधिक पैसा देने के लालच में फर्जी क्रिप्टो आईडी में निवेश करवाया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का रुख किया, तो आरोप है कि गणेश सूर्यवंशी ने स्टैम्प पेपर पर पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन बाद में वकील के माध्यम से भेजे गए नोटिस में हस्ताक्षर की कोई वैधता न होने का दावा किया गया। इसके बाद पीड़ितों ने एक बार फिर थाने में एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़ितों में आक्रोश है।
वहीं, थाना प्रभारी अलीभांशा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुई यह ठगी का मामला किस मोड़ पर पहुंचता है।
स्रोत : न्यूज एशिया
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope