• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

MP: शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Expansion of Shivraj singh couhan cabinet in madhya pradesh - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। शनिवार सुबह शिवराज मंत्रिमंडल के तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली। यह उनके मौजूदा कार्यकाल का दूसरा कैबिनेट विस्तार है। राजभवन में आयोजित समारोह में नारायण सिंह कुशवाहा, बालकृष्ण पाटीदार और जालम सिंह पटेल को राज्यपाल आनंदीबेल पटेल ने शपथ दिलाई। नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। मंत्रिमंडल में इस बार पाटीदार और पटेल नेताओं को तरजीह दी गई है।
माना जा रहा है कि ताजा विस्तार के बाद दो और लोगों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। काछी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए ग्वालियर (दक्षिण) से विधायक नारायण सिंह कुशवाह, लोधी समाज को ध्यान में रखते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल और पाटीदार वर्ग से खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार को शामिल किया गया है। जालम सिंह पटेल दमोह से मौजूदा सांसद प्रहलाद पटेल के भाई हैं। आपको बता दें कि 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की कोलारस और मुंगाबली दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये दोनों ही सीटें कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना के अंतर्गत आती हैं।

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने इलाके में खासे लोकप्रिय हैं और राजस्थान उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी इन सीटों को किसी भी हालत में कांग्रेस से जीतना चाहेगी। माना जा रहा है कि राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के बाद शिवराज को विस्तार की अनुमति मिली। आपको बता दें कि 230 सदस्यीय विधानसभा में राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस विस्तार से पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा 19 कैबिनेट और नौ राज्य मंत्री थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Expansion of Shivraj singh couhan cabinet in madhya pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shivraj cabinet, shivraj singh chauhan, madhya pradesh chief minister, assembly elections, raj bhavan, cabinet ministers, balkrishna patidar, narayan singh kushwaha, jalam singh patel, anandiben patel, madhya pradesh governor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved