भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली चोरी
का दौर जारी है, सिर्फ देा जिलों गुना और श्योपुर में चलाए गए विषेष अभियान
में तीन करोड़ से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई है।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
द्वारा एक फरवरी से गुना - श्योपुर में अवैध एवं अनधिकृत बिजली का उपयोग
करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान
मीटर में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर मेसर्स एसआरएच
बायो फ्यूल श्योपुर पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण
दर्ज कर तीन करोड़ 10 लाख 87 हजार से अधिक की बिलिंग की गई है। इसी प्रकार
गुना में चेकिंग अभियान में कंपनी द्वारा 285 अवैध पंप कनेक्शन एवं 56 अवैध
विद्युत कनेक्शन पर प्रकरण बनाकर कार्रवाई की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मध्यक्षेत्र
विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन एवं उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध
कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और बिजली बिलों का समय पर भुगतान
करें।
कंपनी ने कहा है कि बिजली चोरी जैसे सामाजिक अपराध को रोकें
और बिजली का अवैध और अनधिकृत उपयोग न करें। बिजली चोरी के मामलों में
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के तहत बनने वाले मुकदमों
और अप्रिय कार्रवाई से बचें। इन धाराओं में कठोर कार्यवाही के प्रावधान हैं
यहां तक कि दोषी उपभोक्ताओं को जेल भी हो सकती है।
--आईएएनएस
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope