भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि वे अब अपने बेटे जयवर्धन सिंह के लिए चुनाव-प्रचार नहीं करेंगे। जयवर्धन सिंह राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कह चुका हूं कि मैंने पहली और अंतिम बार राघौगढ़ में जयवर्धन सिंह के लिए वोट मांगा, अब जयवर्धन जाने और राघौगढ़ के मतदाता जानें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही दिग्विजय सिंह ने बीते रोज शिवपुरी के सुल्तानगढ़ जल प्रपात की घटना के लिए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवराज बताएं कि आखिर शिवपुरी की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, अगर वहां बांध नहीं था तो पानी कहां से आया।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope