• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़ा, रात का कर्फ्यू लागू

Corona increased in Madhya Pradesh, night curfew implemented - Bhopal News in Hindi

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में एक फैसला रात का कर्फ्यू लगाने का लिया गया है। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यकता हुई तो और भी कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि आज कई महीनों बाद कोविड-19 के 30 नए मामले मिले हैं। कल पूरे देश में भी 7495 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक बात जो चिंता पैदा करती है कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा, यदि आपने अभी तक वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं लगवाया है, तो तुरंत लगवायें। अवधि पूरी हो गई है, तो विलंब न करें।

मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से पूर्व में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पहले ही तय कर दिया था कि स्कूल में बच्चे 50 प्रतिशत की संख्या में ही जायेंगे, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। भारत सरकार ने भी कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं। मेरी आपसे प्रार्थना है कि अब देर न करें, मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं, अनावश्यक भीड़ में न जाएं। अब तक जिन्होंने टीका नहीं लगाया है वह टीका जरूर लगवाएं। पहला टीका लगवा लिया है, तो दूसरा जरूर लगवाएं।

अमेरिका में बढ़ते कोरोना के प्रकरणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, अमेरिका में भी ओमिकॉन वेरिएंट के लगभग ढाई लाख केस प्रतिदिन आ रहे हैं। यूरोप में भी यह तेजी से फैल रहा है। उपरोक्त सभी कारणों को देखते हुए मुझे अंतरात्मा से लगता है कि यह सही समय है कि जब हम सचेत हो जाएं। कोरोना की तीसरी लहर को रोकें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Corona increased in Madhya Pradesh, night curfew implemented
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corona increased, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved