भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 222 नए केस आए हैं। वहीं 56 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 774 एक्टिव केस हैं।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है।
ज्ञात हो कि राज्य में बीते रोज 151 नए मरीज सामने आए थे।
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इससे सरकार भी चिंतित है और उसने तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना में निजी अस्पतालों का अनुभव 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील भी करना शुरू कर दिया गया है।
--आईएएनएस
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope