भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त ओ.पी. रावत ने बुधवार को कहा कि इस बार कालेधन के ज्यादा इस्तेमाल होने की संभावना है, इसीलिए आयोग की ओर से कालेधन के उपयोग को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे रावत ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर चुनाव में काले धन का उपयोग होता रहा है, इस बार काले धन के उपयोग की संभावना ज्यादा है, लिहाजा आयोग द्वारा काले धन के उपयोग को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।’’
ज्ञात हो कि, अभी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हवाला के जरिए भेजी जाने वाली 500 करोड़ से ज्यादा की राशि पकड़ी गई है। कई जगह आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है। आधिकारिक तौर पर इसका ब्यौरा जारी होना अभी बाकी है।
जुलाई में कम हुई खुदरा महंगाई दर, 6.71 प्रतिशत रही
जॉनसन एंड जॉनसन: 2023 से बंद होगा बेबी टैल्कम पाउडर बिकना
भारत में मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने के लिए एफबी, टेलीग्राम, यूट्यूब का उपयोग कर रहे शीर्ष जेईएम फाइनेंसर
Daily Horoscope