भोपाल। पेपर लीक मामले से निपटने को लेकर बनाए जा रहे कानून पर अब सियासत गर्म हो चुकी है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उमंग सिंघार ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाओं और नए कानून बनाने वाले कौन हैं? वही, जो वल्लभ भवन में बैठे हैं। जहां से गंगा बहती है, आपको वहां से पानी साफ करना होगा।
अमरवाड़ा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तीन दिन से क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ भी दौरे पर रहेंगे। उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है।
मध्य प्रदेश में देर रात हुए प्रशासनिक फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रांसफर का अधिकार सरकार को है, लेकिन जो भ्रष्टाचारी अधिकारी हैं क्या उन्हें सरकार के आसपास रहना चाहिए, यह बड़ा सवाल है।
टोल वसूली को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार के दौरान टोल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, वह अभी तक बंद नहीं किया गया। यह गुजरात का नहीं, पूरे देश का मॉडल है, जो गाड़ी से अवैध वसूली करना चाहते हैं।
--आईएएनएस
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope