भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से दीपक बाबरिया द्वारा दिए गए इस्तीफे को पार्टी ने मंजूर कर लिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को सौंपा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपक बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों के चलते राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी हाईकमान ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और बावरिया की जगह प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मुकुल वासनिक को दिया गया है।
पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बावरिया का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष द्वारा मंजूर किए जाने और प्रभार वासनिक को दिए जाने की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर दी है। वासनिक के पास वर्तमान में केरल, तामिलनाडु व पांडुचेरी का प्रभार है।
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope